Board Exam: इस राज्य में अब 10वीं के बाद होंगे सीधे 12वीं बोर्ड के एग्जाम, जानिए क्या है प्लान और क्यों लिया ऐसा फैसला?
Inter First Year Exams: इस फैसले का मुख्य कारण स्टूडेंट्स पर एकेडमिक स्ट्रेस को कम करना और करिकुल को नेशनल स्टैंडर्ड्स के मुताबिक बनाना है.
Inter Board Exams: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIE AP) ने आज घोषणा की है कि आने वाले एकेडमिक ईयर से इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए फर्स्ट ईयर पब्लिक एग्जामिनेशन खत्म कर दी जाएंगी. यह फैसला राज्य को अन्य बोर्डों, जैसे कि CBSE और अन्य राज्य बोर्डों के अनुरूप लाने के लिए है, जिनमें कक्षा 11 के लिए बोर्ड परीक्षाएं नहीं होती हैं. यह प्रस्ताव स्टूडेंट्स, अभिभावकों, टीचर्स और अन्य के सुझावों और सिफारिशों पर विचार करने के बाद आया है.
BIEAP ने एपी इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला क्यों किया?
इस फैसले का मुख्य कारण स्टूडेंट्स पर एकेडमिक स्ट्रेस को कम करना और करिकुल को नेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप बनाना है.
इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है, "आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को छोड़कर कोई अन्य प्रमुख राज्य इंटर फर्स्ट ईयर के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है."
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए केवल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को ही योग्यता मानदंड मानते हैं, तथा इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा के रिजल्ट को ध्यान में नहीं रखा जाता है.
पहले साल के लिए, इंडिविजुअल जूनियर कॉलेज इंटरनल और इवेल्यूएशन के लिए जिम्मेदार होंगे. बोर्ड अभी भी दूसरे साल के इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए पब्लिक एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. सरकार ने इन सुधारों पर प्रतिक्रिया और सुझाव भी मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 26 जनवरी है.
एपी इंटरमीडिएट के लिए सिलेबस और टैक्स्टबुक रिविजन
बीआईई एपी के मुताबिक, हाल के सालों में वर्तमान इंटरमीडिएट एजुकेशन कोर्स को अपडेट नहीं किया गया है, जिसके कारण रिवीजन की जरूरत है. इस समस्या से निपटने के लिए कोर्स और टैक्स्टबुक को रिवाइज करने के लिए 14 समितियां बनाई गई हैं.
ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी नारायणन कौन हैं, कहां से और कितनी की है पढ़ाई?
बोर्ड ने फर्स्ट ईयर के इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक ईयर 2025-26 से एजुकेशनल प्रोग्रेस के लिए एनसीईआरटी टैक्स्टबुक्स को शुरू करने की जरूरत पर प्रकाश डाला है.
रिवाइज्ड सिलेबस एनसीईआरटी की गाइडलाइन्स की अनुरूप एनईईटी और जेईई मानकों के साथ एलाइन होगा.
IGNOU ने शुरू किए नए बीए प्रोग्राम, कौन ले सकता है एडमिशन और किस भाषा में होगी पढ़ाई