World Top 5 Toughest Course: जो लोग ये सोचते हैं कि 12वीं की परीक्षा सबसे कठिन है, उनके लिए स्कूल खत्म होने के बाद की चुनौतियों के लिए तैयार रहना जरूरी है. दुनिया में बढ़ते कॉम्पिटिशन के साथ, कई छात्र कठिन से कठिन कोर्स में एडमिशन लेना पसंद करते हैं ताकि वे अपने करियर में बेहतर विकल्प हासिल कर सकें और भीड़ में सबसे अलग दिख सकें. ये कोर्स न सिर्फ महत्वपूर्ण नॉलेज देते हैं, बल्कि अच्छे काम के अवसर, हाई सैलरी और प्रतिष्ठित करियर की राह भी खोलते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि ये कोर्स छात्रों को कॉम्पिटिटिव माहौल में खुद का ग्रेट बनाने में मदद करते हैं, लेकिन यह समझना जरूरी है कि इन्हें पूरा करना आसान नहीं होता. ऐसे कोर्स में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है. इन कठिन कोर्स को करना एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन इसका फायदा ये है कि इससे लाखों और करोड़ों की सैलरी का मौका भी मिल सकता है.


अगर आप एक हाई-पेइंग जॉब के लिए कोर्स करना चाहते हैं और अपनी सीमाओं से परे जाकर मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास कोर्स लेकर आए हैं. नीचे हमने दुनिया के कुछ सबसे कठिन कोर्सेज का जिक्र किया है, जिन्हें पूरा करके आप हाई सैलरी पा सकते हैं.


1. मेडिकल साइंस (MBBS/MD)
मेडिकल फील्ड सबसे कठिन और कॉम्पिटिटिव फील्ड में से एक है. भारत में MBBS की पढ़ाई पूरी करने में लगभग 5 से 6 साल का समय लगता है. अगर आप MBBS के बाद हायर एजुकेशन जैसे MD, MS, DNB आदि करना चाहते हैं तो इसमें 2 से 3 साल और लग सकते हैं.


2. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering)
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में छात्रों को हवाई जहाज और स्पेस रिसर्च के बारे में पढ़ाया जाता है. इसमें ट्रिग्नोमेट्री, अलजेब्रा और कैल्कुलस जैसे विभिन्न साइंटिफिक विषयों की पढ़ाई करनी होती है. इस कोर्स में मैथेमेटिकल एबिलिटी के साथ-साथ राइटिंग और डिजाइनिंग स्किल्स की भी आवश्यकता होती है.


3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एक कठिन और उभरता हुआ क्षेत्र है. गूगल के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिस्टम है जो ह्यूमन इंटेलिजेंस की नकल करने में सक्षम होता है, जबकि मशीन लर्निंग का उद्देश्य मशीन को एक खास काम करने और पैटर्न खोज कर सही परिणाम देने के लिए ट्रेन्ड करना होता है.


4. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics Engineering)
एक और उभरता हुआ क्षेत्र रोबोटिक्स इंजीनियरिंग है, जिसमें रोबोट्स और उनके उपयोग के बारे में पढ़ाई की जाती है. कई बड़ी कंपनियां गुणवत्ता बढ़ाने और लागत कम करने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए दुनिया भर में रोबोटिक्स इंजीनियर्स की मांग काफी ज्यादा है.


5. न्यूरोसाइंस (Neuroscience)
अगला क्षेत्र न्यूरोसाइंस है, जो एक मल्टी डिसिप्लिनरी फील्ड है और मुख्य रूप से नर्वस सिस्टम, विशेषकर ब्रेन पर केंद्रित है. इसमें बायोलॉजी और साइकोलॉजी की स्टडी शामिल होती है, जिसमें नर्वस सिस्टम के कार्य, विकास और खराबियों की स्टडी की जाती है.