Nursery Admission 2024-25 Delhi: अभिभावक इस बात पर ध्यान दें कि 28 नवंबर को फॉर्म मिलेंगे. 20 दिसंबर तक फॉर्म भरकर जमा सकते हैं.
Trending Photos
School Admission Form 2024-25 in Delhi: दिल्ली के 1,700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू होने वाला है. यदि आप अपने बच्चे का दाखिला नर्सरी में कराने की सोच रहे हैं तो आप अपनी तैयारी शुरू कर दें. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. सबसे पहले आप एक फाइल तैयार कर लीजिए जिसमें बच्चों से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स हो. एडमिशन के दौरान अक्सर डाक्यूमेंट्स को लेकर अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ती है.
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए नर्सरी, के.जी. और पहली क्लास के लिए एडमिशन फॉर्म 28 नवंबर से मिलेंगे. यह फॉर्म स्कूल की वेबसाइट के अलावा स्कूल जाकर भी लिया जा सकता है. अभी सिर्फ 75 फीसदी सीटों पर ही दाखिले होंगे. इसके बाद स्कूल की बची हुई 25 फीसदी सीटों पर दाखिला प्रक्रिया तब शुरू होगी जब स्कूलों में सामान्य कैटेगरी के लिए 75 फीसदी सीटें भर जाएंगी. इसके लिए शिक्षा निदेशालय आगे नोटिस जारी कर जानकारी देगा.
अभिभावक इस बात पर ध्यान दें कि 28 नवंबर को फॉर्म मिलेंगे. 20 दिसंबर तक फॉर्म भरकर जमा सकते हैं. शिक्षा निदेशालय की ओर से फॉर्म भरने से लेकर डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए भरपूर समय दिया जा रहा है. लेकिन, अभिभावक जल्दबाजी में फॉर्म को अधूरा ही छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाता है. फॉर्म भरने के दौरान किसी भी प्रकार की गलती न करें अन्यथा फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. फॉर्म के लिए अभिभावकों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
नर्सरी एडमिशन के लिए स्कूलों को अपना एडमिशन क्राइटेरिया शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. कई बार देखा गया है कि कई स्कूल नर्सरी दाखिला के दौरान एडमिशन क्राइटेरिया निदेशालय की वेबसाइट पर जारी नहीं करते हैं. इस क्राइटेरिया में प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्वाइंट्स दिए जाते हैं. कई स्कूल 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर भी बच्चों को एडमिश देते हैं.
नर्सरी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक, 20 दिसंबर को फॉर्म जमा होने के बाद एडमिशन की लिस्ट जारी की जाएगी. लिस्ट में जिन बच्चों को सीट आवंटित हुए होंगे, उन्हें मोबाइल फोन पर भी मैसेज भेजा जाएगा.
आपने भी की है ये पढ़ाई तो इंडियन आर्मी में है मौका, कर दीजिए अप्लाई
UGC Guidelines: भारत में ऑनलाइन, ODL कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इन 5 चीजों को कर लें कन्फर्म