Henley Passport Index: दुनिया के टॉप 5 सबसे मजबूत पासपोर्ट कौन से हैं? एक मज़बूत और पावरफुल पासपोर्ट क्या होता है? 2024 में दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के 199 पासपोर्ट को उन देशों की संख्या के आधार पर रैंक करता है, जहां आप पासपोर्ट के साथ वीजा-फ्री जर्नी कर सकते हैं. रैंकिंग मासिक आधार पर अपडेट की जाती है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, संयुक्त राज्य अमेरिका के पास दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट नहीं है? तो दुनिया के टॉप 5 सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? और 199 पासपोर्ट की लिस्ट में भारत की रैंकिंग क्या है? हम दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट के लिए लेटेस्ट अक्टूबर 2024 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग पर एक नज़र डालते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट रैंक 1


हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सिंगापुर के पास दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट है. यदि आपके पास सिंगापुर का पासपोर्ट है, तो आप बिना वीजा के 195 देशों की यात्रा कर सकते हैं.


दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट रैंक 2
दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पांच देश हैं. ये देश हैं फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, इन देशों के पासपोर्ट 227 में से 192 पर्यटन स्थलों पर बिना वीजा के एंट्री की अनुमति देते हैं.


दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट रैंक 3
दुनिया के सबसे मज़बूत पासपोर्ट की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. इन देशों के पासपोर्ट से 191 जगहों पर वीज़ा-फ्री रीच मिलती है.


दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट रैंक 4
बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. ये पासपोर्ट 190 डेस्टिनेशन्स के लिए वीजा-फ्री जर्नी की इजाजत देते हैं.


दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट रैंक 5
अक्टूबर 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल के पासपोर्ट हैं. इन पासपोर्ट के धारक बिना वीजा के 189 जगहों की जर्नी कर सकते हैं.


भारत का पासपोर्ट कितना पावरफुल है?
अक्टूबर 2024 के लिए दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत 83वें स्थान पर है, जो मॉरिटानिया, सेनेगल और ताजिकिस्तान के साथ संयुक्त स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट धारक 58 डेस्टिनेशन्स पर वीजा-फ्री जर्नी कर सकते हैं.


School Holidays in November 2024: नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, ये रही पूरी लिस्ट


ITBP में SI-कांस्टेबल की निकली भर्ती, 15 नवंबर से कर सकते हैं अप्लाई, सैलरी 1,12,400 रुपये महीना तक