Fake University: देश के 21 यूनिवर्सिटी यूजीसी ने बताईं फर्जी, ये रही पूरी लिस्ट, चेक कर लीजिए अपने विश्वविद्यालय का स्टेटस
Fake Universities List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) देश में यूनिवर्सिटी को मान्यता देती है ताकि फर्जी यूनिवर्सिटी देश में स्टूडेंट्स का करियर बर्बाद न कर सकें. अब यूजीसी ने देशभर की उन यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की है जोकि फर्जी हैं.
UGC Fake Universities List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) देश में यूनिवर्सिटी को मान्यता देती है ताकि फर्जी यूनिवर्सिटी देश में स्टूडेंट्स का करियर बर्बाद न कर सकें. अब यूजीसी ने देशभर की उन यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की है जोकि फर्जी हैं. यूजीसी ने देशभर के स्टूडेंट्स को सचेत करने के लिए इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन न लेने की सलाह दी है, क्योंकि इनसे मिलने वाली डिग्री मान्य नहीं होगी. इस लिस्ट में देशभर की 21 यूनिवर्सिटीज हैं. इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर फेक और गैर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश और दिल्ली से हैं. यूजीसी ने अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर इन सभी फर्जी यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट जारी की है.
आयोग द्वारा इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश में कुल 4 और दिल्ली में 8 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो संस्थान हैं। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।
उत्तर प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल अलीगढ़
भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन लखनऊ
दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (AIIPPHS)
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट, दिल्ली
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग नई दिल्ली
कर्नाटक : बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम
केरल : सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल
आंध्र प्रदेश : क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटू
महाराष्ट्र : राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
पुडुचेरी : श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
ओडिशा : नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर