ITBP Jobs 2024: आईटीबीपी में वैकेंसी निकली है. यहां हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों को भरा जाना है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
ITBP Recruitment 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह भर्ती न केवल युवाओं को देश सेवा का मौका देगी, बल्कि उन्हें एक सम्मानित करियर बनाने का अवसर भी प्रदान करेगी. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस वैकेंसी के लिए 24 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) पदों के लिए 51 रिक्तियों का ऐलान किया है. आईटीबीपी इस भर्ती अभियान में 7 पद हेड कांस्टेबल और 44 पद कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के लिए निकाले गए हैं. इनमें 10% रिक्तियां पूर्व सैनिकों के लिए रिजर्व हैं. अगर रिजर्व कैटेगरी के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं, तो इन पदों को अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से भरा जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा
हेड कांस्टेबल: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास.
कांस्टेबल: 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म की रसीद का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इतनी मिलेगी सैलरी
हेड कांस्टेबल: 25,500 से 81,100 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी.
कांस्टेबल: 21,700 से 69,100 रुपये महीने के मिलेंगे.
इसके अलावा आईटीबीपी के कर्मचारियों को विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए कई चरणों को पास करना होगा, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है.