GAT B And BET 2024 Provisional Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से GAT-B और BET 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) 2024 में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/DBT से प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो लोग प्रोविजनल आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे इस पर अपने ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना लगेगा शुल्क 
उम्मीदवारों को GAT-B और BET 2024 की प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ 28 अप्रैल 2024 तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया है. नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 200 रुपये देना होगा.  


ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: IIT JEE रजिस्ट्रेशन आज से jeeadv.ac.in पर शुरू हो रहा है, ऐसे करें आवेदन


ऐसे दर्ज करें आपत्तियां 
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/DBT पर जाएं.
आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए साइन इन करें. फिर सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें. अब 'आंसर-की के संबंध में चुनौतियां' विकल्प चुनें.
GAT-B/BET 2024 के लिए प्रश्न आईडी को सिक्वेंस में देखें.
किसी विकल्प को चुनौती देने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करके अगले चार कॉलम से संबंधित विकल्प आईडी चुनें.
वैकल्पिक रूप से 'फ़ाइल चुनें' फील्ड में जरूरी दस्तावेजों को पीडीएफ/जेपीजी फाइल के रूप में अपलोड करें.
GAT-B/BET भाग A या B के लिए 'प्रश्न चुनौती दें' पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
सभी चुनौतीपूर्ण विकल्प आईडी के प्रदर्शन का रिव्यू करें. अगर जरूरी हो तो चुनौती वाले प्रश्नों को एड या मोडिफाई करने के लिए 'एडिट करें' पर क्लिक करें.
अपना क्लेम सेव करें और शुल्क का भुगतान करें.


जानिए जीएटी-बी, बीईटी 2024 परीक्षा के बारे में 
जीएटी-बी 2024 और बीईटी 2024 परीक्षाएं 20 अप्रैल को आयोजित की गईं थी. ये परीक्षाएं बायो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा एफिलिएटेड संस्थानों में बायो टेक्नोलॉजी और इसके संबद्ध क्षेत्रों में पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए गेटवे के रूप में काम करती हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स डीबीटी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता प्राप्त करते हैं, जिससे उन्हें एडवांस बायो टेक्नोलॉजी डोमेन में रिसर्च करने में मदद मिलती है.