Short Term Courses: केवल डिग्री काफी नहीं करियर ग्रोथ के लिए जरूरी है स्किल्स, ये शॉर्ट टर्म कोर्स आएंगे काम
Advertisement
trendingNow12508291

Short Term Courses: केवल डिग्री काफी नहीं करियर ग्रोथ के लिए जरूरी है स्किल्स, ये शॉर्ट टर्म कोर्स आएंगे काम

Certification Courses: सबको पछाड़ते हुए करियर में शानदार ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं, तो केवल डिग्री से काम नहीं चलेगा. इसके अलावा कुछ एक्स्ट्रा सीखना होगा. ऐसे कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेशन कोर्स हैं, जो आपके लिए काम के हो सकते हैं.

Short Term Courses: केवल डिग्री काफी नहीं करियर ग्रोथ के लिए जरूरी है स्किल्स, ये शॉर्ट टर्म कोर्स आएंगे काम

Short Term Courses: आज के जमाने में केवल डिग्री लेने से काम नहीं चलता. वो भी तब जब आपने कोई ट्रेडिशनल कोर्स किया हो... ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू बनी रहे तो आपको लगातर खुद को और अपनी नॉलेज अपडेट करते रहना जरूरी है. आज के समय में सभी अच्छी से अच्छी नौकरी पाना चाहता है. ऐसे में वो डिग्री के अलावा उन स्किल्स पर भी काम करें, जिससे मोटी कमाई की जा सकेसमय रहते अपनी स्किल्स को निखारने के लिए काम करेंगे तो आगे चलकर करियर ग्रोथ में भी मदद मिल सके. यहां जानिए इन बातों को...

बनाएं और फॉलो करें बेहतर स्ट्रेजी
कई तरीकों से आप ग्रेजुएशन के साथ ही अपनी स्किल्स पर काम कर सकते हैं. ऐसे में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही आपको ऐसी रणनीतियों के बारे में सोचना और उन्हें फॉलो करना शुरू कर देना चहिए, जो करियर में ऊंचाई पर लेकर जाए. ऐसी स्ट्रेटेजी के साथ पढ़ने से आप फॉर्मल एजुकेशन के साथ ही जॉब मार्केट के मुताबिक खुद को ढाल सकेंगे. 

स्किल बेस्ट एजुकेशन
डिग्री कोर्स करने से केवल थ्योरिटिकल नॉलेज मिलता है. वहीं, आज के समय में ज्यादातर कंपनियां यह देखती है कि आपमें कौन-कौन सी स्किल्स हैं. ऐसे में स्किल बेस्ड कोर्स को प्रायरिटी दें, जिसमें आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और टेक्नीकल नॉलेज की जरूरत पडे़. आप साइबर सिक्योरिटी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डाटा विजुअलाइजेशन और एआई जैसे शॉट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. 

वर्क एक्सपीरियंस
रियल लाइफ जॉब एक्सपीरियंस के लिए इंटर्नशिप जरूरी है. इससे आपका रिज्यूमे भी प्रभावी बनता है. आप पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप करने का कौई मौका न छोड़ें. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियां इंटर्नशिप के कई मौके देती हैं. 

ऑनलाइन कोर्स
जॉब मार्केट में बने रहने के लिए नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना जरूरी है. आप ऑनलाइन तकनीकी कोर्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम या वर्कशॉप अटेंड करके सॉफ्टवेयर स्किल सीखें.
 
पर्सनल ब्रांडिंग

अपना नेटवर्क स्ट्रॉन्ग करना जरूरी है, जिसके लिए कॉलेज में होने वाले हर इवेंट में हिस्सा लें. साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और फील्ड के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाएं. इससे आपकी नेटवर्किंग और पर्सनल ब्रांडिंग मजबूत होती है.

काउंसलिंग
करियर शुरू करने में कोई कंफ्यूजन हो तो किसी काउंसलर की सलाह लें, जो आपके इंट्रेस्ट और जॉब मार्केट की डिमांड देखते हुए बेहतर ऑप्शन के बारे में बता सकते हैं.

Trending news