Study Abroad: कई स्टूडेंट्स महंगी फीस के चलते इंजीनियर बनने के सपना पूरा नहीं कर पाते. हालांकि, कुछ देश ऐसे हैं जहां से कम फीस में क्वॉलिटी एजुकेशन हासिल की जा सकती. अगर आपको इंजीनियर करना हैं, तो इन देशों का रुख कर सकते हैं...
Trending Photos
Cheapest Countries For Engineering Education: मैथ्स-साइंस से 12वीं पास करने वाले ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. हालांकि, इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए बहुत पैसा भी खर्च करना पड़ता है. हर स्टूडेंट इंजीनियरिंग संस्थानों की महंगी फीस नहीं दे सकता, जिसकी वजह से कई स्टूडेंट्स अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. हालांकि, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो अपनी बेस्ट और सबसे सस्ती इंजीनियरिंग एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं...
भारत में जॉब की संभावना
अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं, तो आपकी डिग्री भारत में मान्य होती है. वहीं, आपके टेक्नीकल कैपिसिटी और स्किल्स भी जॉब पाने में अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और इंटर्नशिप करना आपके लिए फायदेमंद होता है. वहीं, विदेशों में पढ़ाई के दौरान बने कॉन्टैक्ट भी भारत में नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं.
जर्मनी
यह देश इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन है. यहां सरकारी यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस कम या न के बराबर होती है. विदेशी छात्रों को सालाना फीस लगभग 217 से 762 अमेरिकी डॉलर (200 -700 यूरो) लगती है. इसके अलावा कई तरह की स्कॉलरशिप जैसे डीएएडी स्कॉलरशिप, हम्बोल्ट रिसर्च फेलोशिप आदि उपलब्ध हैं.
रूस
रूस में इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों की पढ़ाई बहुत सस्ती है. यहां इंजीनियरिंग की सालाना ट्यूशन फीस 1.48 से 2.20 लाख रुपये तक होती है. साथ ही यहां के संस्थान प्रैक्टिकल नॉलेज और रिसर्च अपॉर्चुनिटीड के लिए जाने जाते हैं.
फ्रांस
फ्रांस की कई पब्लिक यूनिवर्सिटीज ट्यूशन फीस बेहद कम या नहीं लेती हैं. कैंपस फ्रांस के मुताबिक यहां ग्रेजुएट लेवल कोर्स की ट्यूशन फीस 175 यूरो सालाना है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में प्रैक्टिकल टीचिंग एनवायरमेंट में पढ़ाई करने का मौका मिलता है. यहां इंजीनियरिंग कोर्स की ट्यूशन फीस 24,656 से 32,184 अमेरिकी डॉलर (20-27) लाख रुपये तक होती है.
चीन
चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन सिस्टम है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का खर्च औसतन 44,077 अमेरिकी डॉलर (करीब 36 लाख रुपये) आता है.
यूरोपीय देश
पोलैंड और हंगरी जैसे यूरोपीय देशों में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कम खर्च में होती है, जहां अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और कम खर्च में हासिल की जा सकती है.