GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल -  आजाद भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब -  स्वतंत्र भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.


सवाल -  भारत में सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब -  भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है. तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे धनी राज्य है.


सवाल  - भारत में मोबाइल कब आया था?
जवाब  - पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम से 31 जुलाई 1995 को पहली बार मोबाइल कॉल कर बात की थी.


सवाल - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब - सोमालिया में समोसे पर बैन है, क्योंकि वहां इसे क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. 


सवाल  - भारत का सबसे पुराना जिला कौन सा है?
जवाब  - पूर्णिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया.


सवाल  - दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
जवाब  - गोजर (Millipedes) की एक नई प्रजाति ने दुनिया में सबसे अधिक पैरों वाले जीव होने का खिताब अपने नाम किया है. वैज्ञानिकों ने गोजर की इस प्रजाति को यूमिलीप्स पर्सेफोन का नाम दिया है.


सवाल  - मोबाइल का पूरा नाम क्या है?
जवाब  - मोबाइल की फुल फॉर्म मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटिग्रेशन लिमिटेड एनर्जी (Modified Operation Byte Integration Limited Energy) है. हां जी, इतना लंबा नाम ही है उस डिवाइस का, जो पूरा दिन आपके हाथ में रहती है.