GK Quiz: सांप मुंह और जीभ से नहीं पीते पानी, फिर कैसे बुझाते हैं अपनी प्यास? जवाब दे पाए तो कहलाएंगे जीनियस
GK Questions in Hindi: आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के सवाल पूछा जाना सामान्य बात है. आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लाए हैं. अगर आप इनका सही जवाब दे पाए तो जीनियस कहलाएंगे.
सवाल: क्या सांपों को भी प्यास लगती है?
जवाब: दूसरे जीवित प्राणियों की तरह सांपों को भी प्यास लगती है और वे भी पानी पीते हैं. हालांकि वे पानी पीते हुए आसानी से नजर नहीं आते.
सवाल: सांप पानी कैसे पीते हैं?
जवाब: सांपों के जबड़े के निचले हिस्से की त्वचा स्पंज जैसे होती है. जब सांप उस त्वचा को पानी के ऊपर रखता है तो वह त्वचा पानी को सोख लेते है. इसके बाद सांप उस पानी को धीरे-धीरे पी जाता है.
सवाल: क्या सांपों में भी हड्डियां होती हैं?
जवाब: अधिकतर जीवित प्राणियों की तरह सांपों में भी हड्डी होती है. यह एक लंबी लेकिन लचीली हड्डी होती है, जो सांप के शरीर को शुरू से आखिर तक जोड़े रहती है. साथ ही उसे दौड़ने में भी मदद करती है.
सवाल: सांप कितने समय तक जीवित रह सकता है?
जवाब: आमतौर पर सांप 20 से 30 साल तक जीवित रहते हैं. वे जन्म के 4 साल बाद ही पूरे जवान हो जाते हैं. अगर वे जंगल में रहते हैं तो अपनी पूरी जिंदगी जी जाते हैं. हालांकि मानव बस्ती में पहुंच जाने पर उनकी वक्त से पहले मौत निश्चित हो जाती है.