Quiz: काला आलू किस देश में पाया जाता है?
GK Ke Questions and Answers: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - बैंगन का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 1 - बैंगन का सबसे ज्यादा उत्पादन पश्चिमी बंगाल में होता है.
सवाल 2 - भारत के किस राज्य के लोग गणित की पढ़ाई मे सबसे माने जाते हैं?
जवाब 2 - भारत के बिहार राज्य के लोग गणित की पढ़ाई मे सबसे अच्छे माने जाते हैं.
सवाल 3 - किस पौधे में न बीज होता है और न ही उसपर फल आता है?
जवाब 3 - साइकस के पौधे का न बीज होता है और न ही उसपर फल आता है.
सवाल 4 - मोतियों का देश किस देश को कहा जाता है?
जवाब 4 - बहरीन को मोतियों का देश कहा जाता है.
सवाल 5 - काला आलू किस देश में पाया जाता है?
जवाब 5 - आमतौर पर काले आलू की खेती अमेरिका के पर्वतीय क्षेत्र एंडीज शहर में होती है, लेकिन इसकी खेती इस बार बिहार के गया में भी ट्रायल के तौर पर की गई. काला आलू में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस कारण बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ गई है.
सवाल 6 - सफेद मोर कहां पाए जाते हैं?
जवाब 6 - सफेद मोर मूल रूप से दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाया जाता है.