क्या टलेगी RO ARO और PCS प्री परीक्षा, सीएम योगी नाराज, लोक सेवा आयोग ले सकता है बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511162

क्या टलेगी RO ARO और PCS प्री परीक्षा, सीएम योगी नाराज, लोक सेवा आयोग ले सकता है बड़ा फैसला

Students Protest in Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग RO ARO और PCS Pre परीक्षा की तारीखों को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है. एक तारीख एक परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है. 

UPPSC prayagraj student protest

Prayagraj UPPSC Student Protest: प्रयागराज/मोहम्मद गुफरान: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आरओ एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा को टाला जा सकता है. प्रयागराज में आयोग के ऑफिस के बाहर आंदोलित छात्रों के प्रदर्शन के बीच ऐसे संकेत मिले हैं. छात्रों के आंदोलन के बीच पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा पर संकट के बादल मंडराते हैं. पीसीएस 24 की प्री और आरओ एआरओ 2023 की परीक्षा की तारीख टल सकती है. सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने भी लोकसेवा आयोग की इस मुद्दे पर कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की है.  हालांकि प्रशासन ने तीसरे दिन सख्ती दिखाई है और आयोग के ऑफिस का घेराव कर उपद्रव करने वाले 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. 

RO ARO Exam अलग-अलग तारीखों में कराने का विरोध
संकेत मिले हैं कि अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए एग्जाम की प्रस्तावित तारीख टाला जा सकता है. अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर आयोग के दफ्तर के भीतर मंथन का दौर जारी है. पीसीएस 24 की प्री परीक्षा दो दिन कराने का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. आरओ एआरओ परीक्षा भी दो दिन कराने का भी अभ्यर्थी विरोध कर रहें हैं. अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आयोग बड़ा फैसला ले सकता है. गौरतलब है कि 7 और 8 दिसंबर को पीसीएस 24 की प्री परीक्षा होनी है. जबकि 22 और 23 दिसंबर को आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा प्रस्तावित है.दो दिन की परीक्षा और नार्मलाइजेशन का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं. हालांकि एक दिन में एग्जाम कराने को लेकर कोई नरमी का संकेत अभी नहीं दिया है.

सीएम योगी भी एक्शन में
सूत्रों के हवाले से बड़ा अपडेट यह भी सामने आ रहा है कि लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी नाराज हैं.  अभ्यर्थियों को विश्वास में लिए बगैर नई व्यवस्था लागू करने पर सीएम योगी नाराज बताए जा रहे हैं. आयोग के जिम्मेदारों अफसरों को समाधान निकालने के लिए कहा गया है. आंदोलनरत अभ्यर्थियों से वार्ता कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया है.  आयोग के भीतर आंदोलन को लेकर मंथन का दौर जारी है. 

मुख्य सचिव जा सकते हैं आयोग के दफ्तर
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह लोकसेवा आयोग पहुंच सकते हैं. आयोग के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से वार्ता के लिए वो आयोग पहुंच सकते हैं. अभ्यर्थियों की नाराजगी का समाधान निकालने पर आयोग के जिम्मेदार सदस्यों से वार्ता कर सकते हैं. महाकुंभ की समीक्षा बैठक के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह प्रयागराज में ही हैं. 

लोकसेवा आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत का विरोध
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के रवैये से छात्र इस कदर नाराज हैं कि लोकसेवा आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेता की शव यात्रा निकाली गई. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष की शवयात्रा निकाली.राम नामी चादर में यह शवयात्रा निकाली गई. सैकड़ों अभ्यर्थियों ने राम नाम सत्य का नारा लगाते हुए शव यात्रा निकाली. गौरतलब है कि दो दिन से छात्रों का गुस्सा लोकसेवा आयोग के फैसले पर फूटा है. छात्रों का कहना है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दो दिन में परीक्षा कराने का फैसला क्यों लिया गया है. नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर भी छात्रों ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि यह गरीब पिछड़े छात्रों के साथ धोखा है. 

VIDEO: इम्तेहान पर घमासान, प्रयागराज में हजारों अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े, लाठीचार्ज

Prayagraj News: कैसे निकलेगा बीच का रास्ता, UPPSC अभ्यर्थियों से बातचीत रही बेनतीजा

 

Trending news