GK Quiz: ड्राई आइस क्या होता है, जिसे छूने के लिए भी मना किया जाता है?
GK Quiz : देश का इतिहास, फिर भूगोल इतना बड़ा है कि सभी प्रश्नों के जवाब याद करना सभी के लिए असंभव सा है. हालांकि, जीके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या जॉब इंटरव्यू में बेहतर स्कोर पाने में आपकी बहुत मदद करते हैं.
GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ें कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो ज्यादातर प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना जीके मजबूत कर सकते हैं.
1. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब- नील नदी विश्व की सबसे लंबी दी है.
2. महान सम्राट अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था?
जवाब- युद्ध में हुए अपार नरसंहार के बाद सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था.
3. धामी गोली कांड कब हुआ?
जवाब- 16 जुलाई 1939 में हुआ था.
4. भारत के संविधान का संरक्षण कौन है?
जवाब- उच्चतम न्यायालय है.
5. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया?
जवाब- राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 में संसद द्वारा पारित किया गया
6. मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है?
जवाब- मोटर गाड़ियों से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है.
7. सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है?
जवाब- सोने की शुद्धता को कैरेट में परिभाषित किया जाता है.
8. भारत की सबसे पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?
जवाब- दामोदर घाटी परियोजना भारत की सबसे पहली नदी घाटी परियोजना थी.
9. गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
जवाब- बलून को फुलाने के लिए हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाता है.
10. अंतरिक्ष की दूरी मापने के लिए कौन सी सही इकाई है?
जवाब- प्रकाश-वर्ष अंतरिक्ष की दूरी मापने की सही इकाई है.
प्रकाश-वर्ष लंबाई की एक इकाई है, जिसका उपयोग खगोलीय दूरी को दर्शाने के लिए होता है. यह लगभग 9.46 ट्रिलियन किलोमीटर (9.46×1012 किमी) या 5.88 ट्रिलियन मील (5.88×1012 मील) के बराबर है.
11. ड्राई आइस क्या होता है, जिसे छूने के लिए भी मना किया जाता है?
जवाब- इसमें ठोस कार्बन डाइ ऑक्साइड होती है.
सूखी बर्फ काफी ज्यादा ठंडी होती है, इस वजह से इससे शरीर की कोशिकाएं मरने लगती है, इसलिए इसे सीधे छूने के लिए मना किया जाता है.