Quiz: बताओ किस देश में जॉगिंग करना बैन है?
IAS GK Questions: जब हम किसी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात करते हैं तो उसके सिलेबस में जनरल नॉलेज अपने आप जुड़ जाती है.
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 1 - स्पेन के लोग सांड से लड़ते हैं.
सवाल 2 - किस राजा ने अपनी मां से शादी की थी?
जवाब 2 - ओडेपस ने अपनी मां से शादी की थी.
सवाल 3 - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब 3 - जानकारों की माने तो एल्बिनो नाम का यह पक्षी अमेरिका में पाया जाता है. भारत में केरल को इसका आश्रय स्थल माना जाता है.
सवाल 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट किस देश में हैं?
जवाब 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं.
सवाल 5 - नारियल पानी किस रोग को कम करता है?
जवाब 5 - नारियल पानी ब्लड प्रेशर को कम करता है.
सवाल 6 - भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब 6 - भारत का सबसे पुराना शहर वाराणसी है.
सवाल 7 - किस देश ने अपना खुद का सूरज बना लिया है?
जवाब 7 - चीन ने अपना खुद का सूरज बना लिया है.
सवाल 8 - किस देश में जॉगिंग करना बैन है?
जवाब 8 - पूर्वी अफ्रीका में बुरुंडी एक ऐसा देश है जहां आप जॉगिंग नहीं कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए जॉगिंग करना भले ही फायदेमंद है, लेकिन आप इस देश में इसे नहीं कर सकते हैं. दरअसल साल 2014 में यहां के राष्ट्रपति ने जॉगिंग पर रोक लगा दी थी.