Trending GK Quiz: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जीके पढ़ना पड़ता है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में अच्छे-अच्छे पढ़ाकूओं  की रातों की नींदें उड़ जाती हैं. सभी प्रश्‍नों के जवाब याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कुछ ट्रिक्स के जरिए आप अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्‍नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्‍किलें हल हो सकती हैं...


सवाल  - बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं?
जवाब  - बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं, क्योंकि इनमें ऑर्गेनेल नहीं मौजूद होता



सवाल  - भारत के किस राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है?
जवाब  - बिहार में शराब पर पूरी तरह पाबंदी है.



सवाल  - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब  - साल 1608 में विलियम हॉकिन्स ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाज लेकर सूरत आया था. कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना सूरत में 11 जनवरी 1613 को खोला था, इसके लिए मुगल बादशाह जहांगीर से इजाजत ली थी.



सवाल  - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
जवाब  - मध्य प्रदेश में स्थित महू डॉ अंबेडकर का जन्मस्थान है.


 


सवाल  - पृथ्वी एक गैलेक्सी में स्थित है जिसे हम आकाशगंगा कहते हैं, उसका आकार कैसा है?
जवाब  - आकाशगंगा का आकार एक चपटे सर्पिल की तरह होता है. 



सवाल  - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब  - इंग्लैंड में किया गया था. कहा जाता है कि इंग्लैंड में उच्च वर्ग के विक्टोरियन लोगों ने 1880 के दशक में टेबल टेनिस का आविष्कार लॉन टेनिस के विकल्प के तौर पर किया था, जो वे रात के भोजन के बाद खेला करते थे.