Top Gk Questions: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बात को तो जानते ही होंगे कि भारत के सभी कंपटीटिव एग्जाम में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी कंपटीटिव एग्जाम  के एंगल से जनरल नॉलेज एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है. ज्यादातर नौकरियों के इंटरव्यू राउंड में जीके के सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब 1 - उड़द की दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है.


सवाल 2 - सूअर किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 2 - सूअर कजाकिस्तान देश का राष्ट्रीय पशु है.


सवाल 3 - शैंपू की खोज किसने की थी?
जवाब 3 - भारतीय बिजनेसमैन ने 1814 के आसपास ब्रिटेन को इस विशेष लेप के बारे में बताया. शैंपू का आविष्कार साके डीन मोहम्मद ने किया था.


सवाल 4 - धरती के कितने फीसदी क्षेत्रफल पर पानी ही पानी है?
जवाब 4 - धरती के 71 फीसदी क्षेत्रफल पर पानी ही पानी है.


सवाल 5 - बंदर के मुहं में कितने दांत होते हैं?
जवाब 5 - बंदर के मुहं में 34 दांत होते हैं.


सवाल 6 - दुनिया का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 - वुलफिया नाम का यह फूल विश्व का सबसे छोटा फूल है. यह इतना छोटा होता है कि इन्हें माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है. इसका पौधा पानी में पाया जाता है.


सवाल 7 - गरीबों का बादाम किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - मूंगफली को गरीबों का बादाम कहा जाता है.


सवाल 8 - काला कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब 8 - काला कौआ भूटान का राष्ट्रीय पक्षी है.


सवाल 9 - मच्छर के काटने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 9 - डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां हैं.