Quiz: वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?
GK Quiz PDF: सामान्य ज्ञान, जिसे GK के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है.
Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
सवाल 1 - ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 1 - ज्यादा कॉफी पीने से कैंसर हो सकता है.
सवाल 2 - बाघ की गुफा किस राज्य में है?
जवाब 2 - बाघ की गुफा मध्य प्रदेश में है.
सवाल 3 - आसमान में दिखाई देने वाला तारे कितने रंग के होते हैं?
जवाब 3 - आसमान में दिखाई देने वाला तारे 3 रंग के होते हैं.
सवाल 4 - इंसान के खून को कितने दिन तक स्टोर किया जा सकता है?
जवाब 4 - इंसान के खून को 35 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.
सवाल 5 - वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?
जवाब 5 - साल में 12 महीने होती है (January , February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December) इन 12 महीनो में से बस February में ही 'F' आता है.
एक महीने में 4 हफ्ते होते है (First, Second, Third, Fourth) इन चारो हफ़्तों में से केवल FIRST और FOURTH में ही 'F' आता है.
एक हफ्ते में सात दिन होते है (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day) इन सातो दिनों में से केवल FIRST DAY, FOURTH DAY और FIFTH DAY में ही 'F' आता है.
एक दिन में 24 घण्टे होते है (One, Two, Three, Four, Five, Six, Seven, Eight, Nine, Ten…….Fourteen, Fifteen…….Twenty Four Twenty Five) इनमे 24 घण्टों में बस 5 घण्टो में ही 'F' आता है.