GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे देख नहीं सकते?
GK Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. ऐसे में जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर एक बार फिर हाजिर हैं...
GK Quiz in Hindi: जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके की अच्छे से तैयारी करनी जरूरी है. आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी नौकरी पाने के चांसेज उतने ही ज्यादा रहेंगे. ऐसे में हम यहां जीके से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जो लोग किसी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी हेल्प मिलेगी. हालांकि, इन सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं.
सवाल - आजाद भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब - स्वतंत्र भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.
GK Quiz: दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
जवाब- केक एक ऐसी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग बेहद खुश होते हैं.
सवाल - किस देश में समोसे खाने पर बैन है?
जवाब - सोमालिया में समोसे, वहां इसे क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है.
सवाल- राज्य सभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है?
जवाब- राज्य सभा को स्थायी सदन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल- मोहनजोदड़ो को और किस नाम से भी जाना जाता है?
जवाब- मोहनजोदड़ो को 'माउंट ऑफ डेड'के नाम से भी जाना जाता है. जांच-पड़ताल में वैज्ञानिकों को यहां हर गली, हर नगर में कंकाल ही कंकाल मिले थे, जिसके बाद से इस नगर को मृतकों का टीला भी कहा जाने लगा.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे देख नहीं सकते?
जवाब- जब हम किसी से वादा करते हैं तो उसे पूरा करने का कहकर कसम खाते हैं. इसके अलावा हवा ऐसी चीज है, जिसे हम खा सकते हैं, लेकिन हम इन्हें कभी देख नहीं सकते हैं.
GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?