GK Quiz: दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
Advertisement
trendingNow12429174

GK Quiz: दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और करेंट मुद्दों से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज पर पकड़ बनाई जा सकती है. यहां हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जिसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद मिलती है. आप बुक्स, न्यूज पेपर आदि पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल  - ऐसा जीव जो जन्म के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब  - भालू पैदा होने के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है.

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

सवाल  - किस जीव की आंखें नहीं होती हैं?
जवाब  - केंचुआ की आंखें नहीं होती है.

सवाल  - भारत का सबसे पुराना जिला कौन सा है?
जवाब  - पूर्णिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया.

सवाल  - 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब  - 10 रुपये का एक सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

सवाल - वो कौन सा फल है, जो कच्चा होने पर स्त्री और पकने पर पुरुष हो जाता है?
जवाब - आम ही है जो कच्चा होने पर स्त्री और पकने पर पुरुष हो जाता है. आम जब कच्चा होता है, तो उसे अमिया या कैरी (स्त्रीलिंग) कहा जाता है, लेकिन पकने के बाद यह फल आम (पुरुष) कहलाता है.

सवाल - दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब - यमन (Yemen) वो देश है, जहां रविवार की छुट्टी नहीं होती है. इसके अलावा यूनाइटेड अरब अमीरात के अन्य देशों जैसे सऊदी अरब, दुबई और कतर शामिल हैं. वहीं, सीरिया, कुवैत , ईरान, अफगानिस्तान, इराक, मालदीव, इस्राइल, बांग्लादेश, अल्जीरिया, सूडान, लीबिया, ओमान, बहरीन में भी रविवार को छुट्‍टी नहीं होती. 

GK Quiz: कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने, लेकिन पीछे से इंसान ने बनाया है?
 

Trending news