General Knowledge Quiz: दुनिया भर में अलग अलग तरह की नॉलेज भरी पड़ी है. अगर आप दुनिया की अलग अलग चीजों के बारे में पढ़ते हैं तो आपको जानेंगे कि दुनिया में क्या क्या हुआ और कब और कैसे हुआ. आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं जो आपकी नॉलेज को बढ़ाएंगी और आपको किसी एग्जाम या इंटरव्यू में अच्छे मार्क्स भी दिला सकती हैं, अगर आप एग्जाम देते हैं. हम यहां देश विदेश की जनरल नॉलेजे के बारे में आपको बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है?
जवाब 1 - मकड़ी आग में जलने पर बम की तरह फटती है.


सवाल 2 - आलू खाने से कौन सी समस्या हो सकती है?
जवाब 2 - आलू खाने से गैस की समस्या हो सकती है.


सवाल 3 - नाचने वाले हिरण भारत में कौन सी जगह पाए जाते हैं?
जवाब 3 - नाचने वाले हिरण मणिपुर में पाए जाते हैं.


सवाल 4 - काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - कोयला को काला सोना कहा जाता है.


सवाल 5 - कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब 5 - नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.


सवाल 6 - पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6 - कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.


सवाल 7 - आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
जवाब 7 - मेंड्रक का पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है.


सवाल 8 - कंगारू का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 8 - कंगारूओं का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है.