Trending Quiz GK: जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका कोई सिलेबस नहीं होता. न ही इसकी कहीं से शुरुआत होती है और अंत तो खैर भूल ही जाओ. आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं. जीके हर क्षेत्र में होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
जवाब 1 - पीला सेब चीन में पाया जाता है.


सवाल 2 - कोयल भारत के किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 2 - कोयल झारखंड राज्य का राजकीय पक्षी है.


सवाल 3 - किस सब्जी को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
जवाब 3 - पपीता को खाने से दांत साफ हो जाते हैं.


सवाल 4 - किस फल को अमृत फल कहा जाता है?
जवाब 4 - अमरूद को अमृत फल कहा जाता है.


सवाल 5 - भारत में पाकिस्तान नाम का गांव कहां स्थित है?
जवाब 5 - भारत में पाकिस्तान नाम का गांव बिहार में है.


सवाल 6 - भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 6 - भैंस डोमिनिका का राष्ट्रीय पशु है.


सवाल 7 - चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस मिलाया जाता है?
जवाब 7 - चिंगम बनाने में सूअर का मांस मिलाया जाता है.


सवाल 8 - अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं?
जवाब 8 - अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं.


सवाल 9 - नीला गुलाब कहां पाया जाता है?
जवाब 9 - नीला गुलाब भारत में पाया जाता है.


सवाल 10 - किस देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
जवाब 10 - चीन में शादी करने से पहले रोना पड़ता है.