GK Quiz: कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
IAS GK Questions: जीके के कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन किस राज्य में है?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन राजस्थान में है.
सवाल 2 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 2 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
सवाल 3 - किस नदी को "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है?
जवाब 3 - चम्बल नदी "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है.
सवाल 4 - ब्लैक बर्ड किस पक्षी को कहा जाता है?
जवाब 4 - बुलबुल को ब्लैक बर्ड कहा जाता है.
सवाल 5 - रोजाना मूंगफली चबाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
जवाब 5 - रोजाना मूंगफली चबाने से याददाश्त तेजी से बढ़ती है.
सवाल 6 - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 6 - टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.
सवाल 7 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.
सवाल 9 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 9 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.
सवाल 10 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 10 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.