PK Rosy Google Doodle: गूगल ने आज का डूडल पीके रोजी के सम्मान में बनाया है, जो मलयालम सिनेमा में पहली महिला एक्ट्रेस बनीं. इस दिन 1903 में, रोज़ी का जन्म तिरुवनंतपुरम, पहले में त्रिवेंद्रम (केरल की राजधानी) में राजम्मा के रूप में हुआ था. एक्टिंग के लिए रोजी का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ऐसे युग में जब समाज के कई वर्गों में परफोर्मिंग आर्ट्स को हतोत्साहित किया जाता था, विशेष रूप से महिलाओं के लिए, रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में अपनी भूमिका के साथ बाधाओं को तोड़ा. आज भी उनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है. उन्हें अपनी बाकी जिंदगी गुमनामी में गुजारनी पड़ी. इतनी गुमनामी में कि आज गूगल पर भी उनकी सिर्फ एक धुंधली सी तस्वीर है. न तो कोई फोटोशूट और न ही कोई वीडियो, कुछ भी नहीं.



नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं