UCIL Recruitment 2024: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के माध्यम से UCIL ने माइनिंग गेट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्तियां विशेष रूप से खनन कार्यों से जुड़ी है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in/job.html पर जाकर भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश पढ़कर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 30 नवंबर 2024 तक का समय है.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदकों के पास 12वीं के साथ-साथ डीजीएमएस द्वारा जारी एक वैध और अप्रतिबंधित खनन मेट योग्यता प्रमाणपत्र होना जरूरी है. ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


आयु सीमा 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है. 
वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट 53 साल है.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 55 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन को तय फॉर्मेट में भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ संबंधित अधिकारी को भेजना होगा. जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट (मैट्रिक प्रमाणपत्र), शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र शामिल हैं. 


इस पते पर भेजें आवेदन- उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पी ओ जादूगोड़ा खान, जिला पूर्वी सिंहभूम, झारखंड 832102 


जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने पात्रता मानदंड या अन्य शर्तों का उल्लंघन किया है, तो उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.