HPSC PGT Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2024 के विज्ञापन संख्या 18 से 37 के तहत शेष हरियाणा कैडर और मेवात कैडर दोनों के लिए विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए एलिजिबल उम्मीदवार 14 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.


HPSC PGT Recruitment 2024: वैकेंसी और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


इस भर्ती अभियान के तहत केमिस्ट्री, इंग्लिश, ज्योग्राफी, मैथ, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, बायोलॉजी, सोशियोलॉजी सहित विभिन्न विषयों में कुल 3,069 PGT वैकेंसी को भरने का प्रयास किया जा रहा है.


उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे विशिष्ट पदों के लिए सभी एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों. भर्ती प्रक्रिया में प्रवेश प्रोविजनल है और प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करने पर निर्भर है.


HPSC PGT Recruitment 2024: आवेदन शुल्क


अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.


HPSC PGT Recruitment 2024: जानें कैसे करें आवेदन?


एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां बताया गया है:


चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.


चरण 2: इसके बाद होम पेज पर 'एडवर्टाइजमेंट' टैब पर जाएं।


चरण 3: पीजीटी 2024 पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.


चरण 4: फॉर्म भरें, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.


चरण 5: एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.