GK Questions with Answers: जनरल नॉलेज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि अगर कहीं भी जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. उस दौरान इंटरव्यू लेने वाले कुछ ऐसे सवाल भी पूछ लेते हैं कि जिनका जवाब ध्यान से सुनकर अपने विवेक से दिया जा सकता है. वह सवाल हमारी रोजाना की जिंदगी से जुड़े हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो सुनने में तो आसान लगते हैं लेकिन जवाब हमें शायद ही पता हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष. 


सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
जवाब: तुआटरा. जी हां, तुआटरा एक ऐसा जानवर होता है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है.


सवाल: कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है 'राज्यपाल'


सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.


सवाल: एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब: आधे कटे हुए सेब की तरह


सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.


सवाल: वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब: अंधेरे को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते.


सवाल: जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है?
जवाब: इस सवाल का सही उत्तर है मेमना.


सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण


सवाल: लोहा कैसे बनाया जाता है?
जवाब: अयस्क से लोहा बनाते हैं. यह धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है. यह धरती के अंदर चौथा सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला खनिज होता है.


सवाल: जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं?
जवाब: इस सवाल का बेहद सरल जवाब है, फेंक देते हैं.


सवाल: उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर गर्म हो जाता है?
जवाब: इस सवाल का जवाब है, बिना बुझा चूना.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे