UPSC Topper Srushti Jayant Deshmukh Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई और जॉब के साथ-साथ यूपीएससी एग्जाम को टॉप कर लेते हैं. ऐसी कहानी मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) की है, जिन्होंने इंजीनियरिंग और यूपीएससी एग्जाम को एक साथ पास कर लिया और पहले ही प्रयास आईएएस (IAS) बन गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साथ पास की इंजीनियरिंग और सिविल सर्विस परीक्षा


डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) जब इंजीनियरिंग के तीसरे साल में थीं तो उनके मन में ख्याल आया कि इंजीनियर बनकर वह सिर्फ एक सिंपल नौकरी कर पाएंगी. वह इस तरह से अपनी लाइफ नहीं बिताना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. सृष्टि ने सिविल सर्विस एग्जाम को पास करने के साथ ही इंजीनियरिंग भी पूरा किया.


पहले प्रयास में बन गईं आईएएस अफसर


सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही साल 2018 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और पहले प्रयास में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक हासिल की, जबकि महिला कैंडिडेट्स में वह पहले स्थान पर रही थीं और आईएएस बनने का सपना पूरा किया.


एक साथ ऐसे की यूपीएससी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई


सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंजीनियरिंग और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी एक साथ करना काफी मुश्किल था. सृष्टि ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में ज्यादा समय और एनर्जी लगाया, जबकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई वह तब करती थीं, जब सेमेस्टर एग्जाम पास आ जाते थे.


TV देखकर की यूपीएससी एग्जाम की तैयारी


सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh) बताती हैं कि यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी में राज्य सभा टीवी (RSTV) देखकर बहुत मदद मिली. इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल का भी इस्तेमाल किया और वह रोजाना अखबार भी पढ़ती थीं.


सृष्टि ने सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी


सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh) ने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और उन्होंने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे. वह बताती हैं कि उन्होंने तैयारी से पहले ही सोच लिया था कि पहला प्रयास ही अंतिम प्रयास होगा, इसलिए उन्होंने एग्जाम की तैयारी पर पूरा फोकस किया और ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूरी बना ली.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर