IAS Love Story: कहते हैं ऊपरवाला जोड़ियां बनाकर भेजता है. आज हम भी एक आईएएस जोड़ी की बात कर रहे हैं. यह जोड़ी है आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गोवड़ा की. इस खूबसूरत आईएएस कपल की लव स्टोरी है. दोनों बीच बीच में अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों की सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था. उनका जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था. सृष्टि की पढ़ाई कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी शुरू कर दी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के तीसरे साल से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी. उन्होंने अपना फोकस यूपीएससी पर कर लिया. उन्होंने तय कर लिया था कि पहले अटेंप्ट में ही उनका सेलेक्शन होना चाहिए और ऐसा ही हुआ. साल 2019 में पहले अटेंप्ट में सृष्टि की 5वीं रैंक आई थी. इसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए LBSNAA चली गईं. 


IAS अर्जुन गौड़ा का जन्म 9 मई, 1992 को कर्नाटक के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनका पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. बचपन से ही वे पढ़ाई में अच्छे थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में, उन्होंने एक सरकारी अधिकारी बनने का मन बना लिया. अपने गृहनगर में, उन्होंने एक सामुदायिक निजी स्कूल में स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने 2016 में एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और बाद में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की.


अर्जुन गौड़ा की 2018 में AIR 418 आई थी. लेकिन उन्हें आईएएस बनना था. उन्होंने परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की और IAS बन गए. यूपीएससी क्लियर करने के बाद वह ट्रेनिंग के लिए LBSNAA चले गए. LBSNAA में सृष्टि जयंत देशमुख और IAS अर्जुन गौड़ा की मुलाकात हुई. वहीं ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों अफसरों ने अप्रैल 2022 में शादी कर ली. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं