IAS officer Pooja Gupta: मेहनत और हौसले से कोई भी पत्थर तोड़ सकता है. ऐसी ही कहानी है दिल्ली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर रेखा गुप्ता की बेटी पूजा गुप्ता की, जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में AIR 42 हासिल की. आईएएस ऑफिसर पूजा गुप्ता ने तीसरे एटेम्पट में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

​हर साल यूपीएससी परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवार खुद से पढ़ाई कर या कोचिंग का सहारा लेकर इस परीक्षा में सफल होते हैं. आज हम आपको ​​आईएएस ऑफिसर पूजा गुप्ता की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने तीसरे एटेम्पट में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की.


पूजा की शुरुआती पढ़ाई एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ईएसआईसी कॉलेज से बीडीएस की. साल 2017 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. ​अपने प्रथम प्रयास में पूजा ने 147 वीं रैंक प्राप्त की थी, लेकिन उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हो सका और उन्हें आईपीएस चुनना पड़ा.


​पूजा ने साल 2019 में एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन उस परीक्षा में उन्हें प्रीलिम्स परीक्षा में भी सफलता नहीं मिल सकी थी, लेकिन पूजा ने अपनी तैयारी जारी की और साल 2020 में एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी. अपने तीसरे प्रयास में पूजा को 42वीं रैंक मिली और वह आईएएस के लिए सिलेक्ट हुईं. आईएएस पूजा का कहना है कि यूपीएससी इंटरव्यू के एक दिन पहले बहुत ज्यादा तनाव होता है. ​आईएएस पूजा गुप्ता ने उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि उन्हें कई सोर्स से परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए. हर दिन उम्मीदवार टाइम टेबल के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर