School Closed: खराब एयर क्वालिटी की वजह से अब इस मोड में चलेंगे दिल्ली, गुरुग्राम के स्कूल
Advertisement
trendingNow12531748

School Closed: खराब एयर क्वालिटी की वजह से अब इस मोड में चलेंगे दिल्ली, गुरुग्राम के स्कूल

Schools Hybrid: प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे फेज (ग्रैप-4) को लागू कर दिया गया है.

School Closed: खराब एयर क्वालिटी की वजह से अब इस मोड में चलेंगे दिल्ली, गुरुग्राम के स्कूल

Delhi School Closed: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में चलाने का निर्देश दिया. 'हाइब्रिड मोड' सिस्टम के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का ऑप्शन मिलेगा. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए जरूरी संसाधनों की कमी है.

सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में चलाई जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है.

आयोग ने अपने आदेश में कहा कि जहां भी संभव हो, ऑनलाइन एजुकेशन का ऑप्शन छात्रों और अभिभावकों के पास रहेगा. इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की राज्य सरकारों को तुरंत हाइब्रिड लर्निंग लागू करने का निर्देश दिया गया है. अन्य एनसीआर क्षेत्रों से छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इसी तरह के उपायों पर विचार करने का आग्रह किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 400 पार
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण से लोगों को दूर-दूर तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी  (एक्यूआई) 395 तक पहुंच गया. दिल्ली के अलग अलग इलाकों में प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कई ऐसे इलाके हैं, जहां का एक्यूआई 400 से 500 के बीच बना हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है. इनमें अलीपुर (415), आनंद विहार (436), अशोक विहार (419), डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज (403), जहांगीरपुरी (421), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (412), मंदिर मार्ग (409), मुंडका (440), नरेला (413), नेहरू नगर (419), पंजाबी बाग (412), शादीपुर (422), रोहिणी (432), सोनिया विहार (424), विवेक विहार (430) और वजीरपुर (422) शामिल हैं.

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे फेज (ग्रैप-4) को लागू कर दिया गया है. ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. दिल्ली में कारखानों, निर्माण कार्यों, और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई है. स्कूल भी बंद हैं.

JEE Advance टॉपर ने IIT से ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब कर रहे ये काम

Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?

Trending news