IAS Umesh Pratap Singh: जनता से मिली ऐसी शिकायत तो DM ने ऑन द स्पॉट लेखपाल को कर दिया सस्पेंड
DM उमेश प्रताप सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शाहजहांपुर के डीएम का पद संभालने से पहले वह लैंड एक्विजिशन के डायरेक्टर थे.
DM Suspends Lekhpal On The Spot: जब आपका पद जितना बड़ा होता है उसपर जिम्मेदारियां भी उतनी ज्यादा ही होती हैं. जब IAS के पद की बात आती है तो उसमें यह तो दिखाई देता है कि उस पद पर जो होता है उसको सिर्फ आदेश देना होता है, लेकिन यह भी समझिए कि उस पद पर बैठने के बाद जिम्मेदारियां भी आती हैं. अगर आप किसी जिले के डीएम हैं तो वहां होने वाले हर अच्छे बुरे काम की जिम्मेदारी आपकी है. फिर चाहे उसे कोई भी कर रहा है. चाहे वह फिर अपने जिले में कोई सरकारी स्कीम को लागू कराना हो या फिर किसानों को खेत में पानी की समस्या हो सभी का हर आपको निकालना होगा.
आज हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह की. उमेश प्रताप सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शाहजहांपुर के डीएम का पद संभालने से पहले वह लैंड एक्विजिशन के डायरेक्टर थे. डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया 38 शिकायतें आईं. इनमें से 3 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इसके अलावा जो शिकायतें बचीं उनका एक सप्ताह में निवारण करने का आदेश दिया.
डीएम की तरफ से जो संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था उसमें पुलिस, प्रशासन, बिजली की समस्या, राजस्व और समाज कल्याण से जुड़ी अलग अलग विभागों की शिकायतें आईं. जहां ज्यादा शिकायतें आईं वहां अगले 15 दिन में अभियान चलाकर नायब तहसीलदार पर्यवेक्षण में शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए. इस समय एसपी एस आनंद भी मौजूद थे तो उन्होंने पुलिस से संबंधित जो शिकायतें मिलीं उन्हें निस्तारिक करने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम का सख्त रवैया भी देखने को मिला. ग्राम करौंदा की लेखपाल एकता मिश्रा के खालिफ दाखिल-खारिज में लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने उन्हें ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया.