Hair Solution: चाहते हैं काले, घने और लंबे बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीका
Advertisement
trendingNow12555368

Hair Solution: चाहते हैं काले, घने और लंबे बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीका

Frizzy Hair Solution: लंबे, काले और घने बाल किसी की भी पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने का काम करता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका बाल बेजान होने लगता है. ऐसे में हम आपके लिए आज हेयर सॉल्यूशन लेकर आए हैं. इस सॉल्यूशन को आजमाते ही बाल जानदार और घने हो जाएंगे. 

Hair Solution: चाहते हैं काले, घने और लंबे बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीका

Frizzy Hair Solution: लंबे, काले और घने बाल किसी की भी पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने का काम करता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका बाल बेजान होने लगता है. ऐसे में हम आपके लिए आज हेयर सॉल्यूशन लेकर आए हैं. इस सॉल्यूशन को आजमाते ही बाल जानदार और घने हो जाएंगे. आज जो हम नुस्खे बता रहे हैं उसके इस्तेमाल से आपके बेजान बालों में नई ऊर्जा आ जाएगी. इस नुस्खें को हम अंडे और ऑलिव ऑयल की मदद से तैयार करेंगे.

शाइनी बाल पाने में मिलती है मदद

सबसे पहले आपको बताते हैं कि अंडे के अंदर से निकलने वाले सफेद पारदर्शी पदार्थ में बायोटिन नामक तत्व मौजूद होते हैं. यह बालों के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है. वहीं, ऑलिव ऑयल से बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती है. इसलिए इस हेयर मास्क से आपको सॉफ्ट और शाइनी बाल पाने में भी मदद मिलती है. तो अंडे और ऑलिव ऑयल से हम बनाते हैं एक पेस्ट जिससे बाल काले, घने और लंबे होंगे.

अंडे और ऑलिव ऑयल से बनाएं पेस्ट

इसके लिए हम लेते हैं एक अंडा. इस अंडे को फोड़कर एक कटोरी में रख लें. इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. फिर इन दोनों वस्तुओं को हल्के हाथ से धीरे-धीरे फेंट लें. जब दोनों आपस में पूरी तरह से मिक्स हो जाए तो फिर इसे कुछ देर के लिए मिनट के लिए छोड़ दें.

पेस्ट लगाने की विधि

अंडे और ऑयल के मिक्सचर को बालों में लगाएं. इस मिक्सचर को बालों की जल से लेकर पूरे बाल तक में अच्छे तरीके से हल्के हाथों से मिलाएं. इसके बाद आप को सूती कपड़े या मुलायम तौलियों से कवर कर दें. बालों को एक शावर कवर से अच्छी तरह से कवर कर लें. इसके बाद इसे करीब 20-25 मिनट तक के लिए छोड़ दें.

अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार आजमाएं

फिर अपने बाल को ठंडे पानी से वॉश करके सूती गमछे या तौलियों से पूछ कर सुखा लें. ऐसा करने के बाद आपको अपने बाल में कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके बाल काले घने और लंबे हो जाएंगे. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार आजमाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news