Greater Noida Crime News: युवती के बर्थडे पर अलग-अलग केक लेकर पहुंचे थे दो दोस्त फिर एक ने की दूसरे की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2555367

Greater Noida Crime News: युवती के बर्थडे पर अलग-अलग केक लेकर पहुंचे थे दो दोस्त फिर एक ने की दूसरे की हत्या

Crime News Hindi: जान गंवाने वाला यतीन शर्मा (24) अलीगढ़ का रहने वाला था. वह अंसल गोल्फ सोसायटी में साथी चिराग चौधरी के साथ किराये के कमरे में रह रहा था. दोनों मिलकर बीटा प्लाजा में कैफे चलाते थे. 

वारदात के बारे में बताते पुलिस अधिकारी

Greater Noida Crime: बीटा टू थाना क्षेत्र में महिला मित्र के बर्थडे पार्टी में पहुंचे दोस्त ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी दोस्त को पकड़ लिया है. दोनों दोस्त मिलकर एक कैफे चलाते थे. जांच के दौरान पता चला कि बुधवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. आपा खोए दोस्त ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया. 

ग्राम मदन गढ़ी एडीए कॉलोनी, सासनी, अलीगढ़ निवासी यतीन शर्मा (24) बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ सोसायटी में साथी चिराग चौधरी के साथ किराये के कमरे में रह रहा था. दोनों मिलकर बीटा प्लाजा में कैफे चलाते थे. देर रात कैफे बंद करने के बाद दोनों अपने कमरे पर पहुचे, जहां उनकी महिला मित्र की बर्थडे पार्टी होनी थी. युवती का जन्मदिन मनाने के लिए यतीन और चिरागअलग-अलग केक भी लेकर पहुंचे थे.

पार्टी में केक काटने के दौरान ही दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि चिराग ने यतीन के सीने पर चाकू से वार कर दिया. चाकू लगते ही वह  लहूलुहान  होकर गिर पड़ा. आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने यतीन को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और यतीन के परिजनों को घटना की जानकारी दी.एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

नशा मुक्ति केंद्र में युवक को चाकू से गोद डाला
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र में विवाद होने के बाद दो युवकों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दादरी पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है.एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के मुताबिक ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों में किसी बात पर विवाद था. आज सुबह तड़के 4 बजे ग्राम घोड़ी बछेड़ा निवासी  मोहित रावल और लक्की भाटी निवासी ग्राम ढांडा ने जूनपत के रहने वाले अरविंद (27) पर चाकू से हमला कर दिया. नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर उसको अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया. 

इनपुट: भूपेश प्रताप 

 

Trending news