IAS Tina Dabi: कोई भी हो डर सबको लगता है. आज हम उस इंसान के डरने की बात कर रहे हैं जिसके आने की बात सुनते है उनके जिले के अफसर अलर्ट हो जाते हैं कि पता नहीं कब किससे क्या पूछ लिया जाए और उसका सही जवाब नहीं देने पर क्या होगा. हालांकि वह जनता के बीच पहुंचकर बीच बीच में हालचाल लेती रहती हैं ऐसी हैं आईएएस अफसर टीना डाबी. आज हम बात कर रहे हैं उनके डरने की. जब टीना डाबी को भी डर लगा था और उन्हें ये काम करना पड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीना डाबी के मुताबिक, एक पैरेंट का कॉल आया था जिन्होंने कहा था कि प्लीज मेरी बेटी से बात कर लीजिए उन्होंने 2 दिन से कुछ खाया नहीं है. उनकी एक ही डिमांड है कि बस आपसे बात करनी है. उसके बाद ही खाएंगी. उनकी लाइफ और डेथ का सवाल है. तो ये थोड़ा डरावना कॉल हो गया था. उसके बाद उन्होंने फोन पर बात की थी.


टीना डाबी इसलिए कई तैयारी करने वालों की प्रेरणा हैं क्योंकि उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी टॉप कर लिया था. जब वह 2016 में यूपीएससी टॉपर बनी थीं तब उनकी उम्र केवल 22 साल थी. टीना डाबी को यूपीएससी पास करने के बाद से पहली बार इसी साल कलेक्टर की पोस्टिंग मिली है. टीना डाबी को राजस्थान के जैसलमेर जिला का कलेक्टर बनाया गया है. 


टीना मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. टीना की तरह ही उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी आईएएस एग्जाम में 15वीं रैंक हासिल की है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे जो राजस्थान कैडर के ही IAS अफसर हैं उनसे शादी कर ली. ये शादी भी काफी चर्चा में रही. हाल ही इनकी गोवा वाली फोटो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर