ICAI Result 2022 Out: सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉपर के आए 700 में से इतने नंबर
ICAI CA Final Result 2022 Out: आज घोषित सीए फाइनल के परिणाम में ग्रुप ए में कुल 65,291 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 13,969 को पास घोषित किया गया है. जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 64,775 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 12,053 ने परीक्षा पास की.
CA Final Final Inter Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icaiexam.icai.org पर रिजल्ट देख सकते हैं.
उम्मीदवारों को लॉगिन करने और अपने स्कोर चेक करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. ग्रुप I के लिए CA फाइनल परीक्षा 1 से 7 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप B के लिए परीक्षा 10 से 16 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी. ग्रुप I के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि परीक्षा ग्रुप II के लिए 11 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित की गई थी.
इससे पहले दिसंबर में आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की थी कि नतीजे 10 से 15 जनवरी के बीच घोषित किए जाएंगे. हालांकि, बाद में आईसीएआई ने साफ किया था कि नवंबर 2022 में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
आज घोषित हुए सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ग्रुप A में कुल 1,00,265 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 21,244 पास घोषित किए गए हैं. जबकि ग्रुप B परीक्षा में 79,292 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 19,380 ने परीक्षा पास की है. हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उन्होंने फाइलन रिजल्ट में 700 में से 618 नंबर हासिल किए हैं.
आज घोषित सीए फाइनल के परिणाम में ग्रुप ए में कुल 65,291 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 13,969 को पास घोषित किया गया है. जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 64,775 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 12,053 ने परीक्षा पास की. दोनों ग्रुप का कुल पासिंग प्रतिशत 11.09 प्रतिशत है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं