ICSI CS Result: सीएस एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल का रिजल्ट आज; इस टाइम एक्टिवेट होगा लिंक
How to Download ICSI CS Result: कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा. CS रिजल्ट के साथ, ICSI टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित करेगा.
ICSI CS December 2022 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) आज (25 फरवरी) सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. एक बार जारी होने के बाद, दिसंबर 2022 की परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट सुबह 11 बजे और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा.
ICSI CS December 2022 Result: Steps to download the score card
कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुल जाएगा. वहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए अगली परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जरूरी एग्जाम फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा नामांकन फॉर्म 26 फरवरी से जमा करना होगा.
आईसीएसआई सीएस जून 2022 के रिजल्ट 25 अगस्त 2022 को घोषित किए गए थे. जून 2022 की परीक्षा में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए मॉड्यूल 1 में 8.76 प्रतिशत और मॉड्यूल 2 में 18.12 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए थे. प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा के मॉड्यूल 1 में 22.07 फीसदी, मॉड्यूल 2 में 18.17 फीसदी और मॉड्यूल 3 में 18.90 फीसदी कैंडिडेट्स पास हुए थे.
CS रिजल्ट के साथ, ICSI टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित करेगा और CS प्रोफेशनल रिजल्ट और CS एग्जीक्यूटिव रिजल्ट दोनों के लिए रैंक लिस्ट जारी करेगा. पास होने के लिए कैंडिडेट्स को हर पेपर में कम से कम 40 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे और कुल टोटल 50 फीसदी होना चाहिए.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं