GATE 2025 Registration Dates: गेट 2025 की तैयारी में जुटे हैं उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. अगले साल होने वाली गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. अगले सेशन के लिए गेट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) द्वारा कराया जाएगा. उम्मीदवार 24 अगस्त से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं.  परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.   रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होते ही उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेट 2025 आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत
कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2025) के लिए 24 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने और फीस जमा करने की आखिरी तिथि 26 सितंबर 2024 तय की गई है. वहीं, लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 


एप्लीकेशन फीस
गेट 2025 के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एक्सटेंडेंड डेट्स में आवेदन करने वालों को 2,300 रुपये शुल्क अदा करना होगा.  हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को केवल 900 रुपये शुल्क देना होगा और लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 1,400 रुपये का बुगतान करना होगा. 


गेट 2025 एग्जाम शेड्यूल
देशभर के 8 जोन में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर गेट 2025 का आयोजन किया जाएगा. इंजीनियरिंग ग्रेजुएटक एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को होगा. जानकारी के मुताबिक एग्जाम से कुछ दिन पहले हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर विजिट करें.
अब होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
इसके बाद लॉग इन करके अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा. 
अब आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. 
अंत में निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.