INCET 2023 Result: इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे हुए घोषित, चेक करें
INCET 2023 Result: प्रोविजनल तौर पर सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके ईमेल या पोस्टल एड्रेस पर कॉल लेटर भेजा जाएगा.
INCET 2023 Result: भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET) 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. भर्ती परीक्षा 910 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें चार्जमैन (42), ट्रेड्समैन मेट (610) और सीनियर ड्राफ्ट्समैन (258) शामिल हैं. परीक्षा 3 से 5 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. परीक्षा की आंसर की 7 मार्च 2024 को जारी की गई थी.
INCET 2023: कट-ऑफ
जनरल : 89
SC: 66
ST: 60O
BC: 84
EWS: 69
ESM: 35
PwBDs (VH): 74
PwBDs (HH): 51
PwBDs (OH): 66
PwBDs (अन्य): 40
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन प्रोविजनल है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (आयु, शिक्षा, जाति, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम, आदि) होने के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. अप्वाइंटमेंट से पहले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज जमा करने होंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दो से तीन दिन दिनों का समय लग सकता है.