Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज से जड़ी चीजें पढ़ते रहना चाहिए. इससे आपका ब्रेन शॉर्प होने के साथ ही अपनी नॉलेज भी पढ़ती है. इसके अलावा करेंट अफेयर और जीके से जुड़े सवाल के आंसर आपको किस भी तरह के जॉब इंटरव्यू में भी मदद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों को पढ़कर आपको भी इंटरेस्ट आएगा. साथ ही यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. हालांकि, पहले यही कोशिश कीजिएगा कि आप बिना जवाब देखे ही इन सवालों के जवाब दे सकें. इसके बाद ही आप अपने आंसर मिलाइगा. 


सवाल: भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष का क्या नाम है?
जवाब: मीरा कुमार 


सवाल: देशभक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगों" किसने लिखा है?
जवाब: प्रदीप ने 


सवाल: एक तालाब में 20 मछलियां हैं, अगर उनमें से 10 डूब जाती हैं, तो कितनी मछलियां जिंदा बचेंगी?
जवाब: सभी 20 मछलियां जिंदा बचेंगी, क्योंकि मछलियां पानी में कैसे डूब सकती हैं, उनका तो जीवन ही पानी है. 


सवाल: राम और श्याम में दोनों के बीच क्या है?
जवाब: और 


सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है, लेकिन वो कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: वो दुकानदार ही होता है, जिससे आप मुर्गी और अंडे दोनों खरीद सकते हैं. 


सवाल: दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
जवाब:  बुर्ज खलीफा का मालिक मोहमद अलाब्बर (Mohamed Alabbar) है जो एम्मार प्रॉपर्टीज (Emaar Properties) के चेयरमैन है. एम्मार प्रॉपर्टीज संयुक्त अरब अमीरात की एक रियल एस्टेट कंपनी है. 


सवाल: भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब: चिल्का झील, उड़ीसा भारत की सबसे बड़ी झील होने के साथ विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी झील भी है. यह झील 70 किलोमीटर तक लंबी है और 30 किलोमीटर तक चौड़ी है. इस झील का क्षेत्रफल है 1,165 किलो मीटर स्क्वायर है और इसकी औसत गहराई 3 मीटर है.