Interesting GK Question: सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और एग्जाम्स में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - विश्व के सबसे गहरे महासागर का नाम बताएं?
जवाब - विश्व के सबसे गहरे महासागर का नाम प्रशांत महासागर है. 


सवाल - मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम बताएं?
जवाब - मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम स्टेपीज है. 


सवाल - गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब - गुब्बारों में हीलियम गैस भरी जाती है.


सवाल - देवप्रयाग में कौन-सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी बनाती हैं?
जवाब - अलकनंदा और भागीरथी नदियों से मिलकर गंगा नदी बनती है. 


सवाल - अइज़ोल, भारत के किस राज्य की राजधानी है?
जवाब - अइज़ोल, मिजोरम की राजधानी है.


सवाल - संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?
जवाब -  संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल है. यह 8 फीट तक के पंखों वाला एक बड़ा शिकारी पक्षी है, जो उत्तरी अमेरिका में अलास्का से मैक्सिको तक पाया जाता है.


सवाल  - केले में कीड़े क्यों नहीं लगते हैं?
जवाब  - केले के फल में साइनाइड नामक केमिकल होता है.


सवाल - जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का नाम बताएं?
जवाब - जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का नाम श्रीनगर है. 


सवाल - गायब हो चुकी स्पीशीज को फिर जिंदा करने की कोशिश क्या कहलाती हैं?
जवाब - गायब हो चुकी स्पीशीज को दोबारा जिंदा करने की कोशिश को डी-एक्सटिंक्शन कहते हैं.