Interesting GK Quiz: भारत की किस भाषा को `इटालियन ऑफ द ईस्ट` कहा जाता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के काम की है.
GK Quiz Questions And Answers: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.
नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन बहुत आसान भी है.
सवाल- मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहां हुई?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- (C) इंग्लैंड
सवाल- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(A) 1982
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1989
(B) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1985 में की गई थी.
सवाल- केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहां मौजूद है?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) नई दिल्ली
जवाब- (A) हैदराबाद
सवाल- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है?
(A) पंतनगर
(B) देहरादून
(C) लखनऊ
(D) इज्जतनगर
जवाब- (D) भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर में स्थित है.
सवाल- भारतीय खनन विद्यालय कहां पर स्थित है?
(A) रांची
(B) धनबाद
(C) जमशेदपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- (B) भारतीय खनन विद्यालय धनबाद में है.
सवाल- विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) राजा राममोहन राय
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- (A) विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी.
सवाल- भारत की किस भाषा को 'इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है?
(A) तमिल
(B) मलयालम
(C) तेलुगू
(D) बांग्ला
जवाब- (C) तेलुगू भाषा को 'इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है.