IPS का पद तो रुतबे वाला दिखाई देता है, लेकिन इसके पीछे अनगिनत रातों की मेहनत और न जाने कितने त्याग होते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक आईपीएएस अफसर को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं और कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं जानते तो आज हम आपको एक आईपीएस अफसर को मिलने वाली सुविधाओं को सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPS की सैलरी  7 वें वेतन आयोग के मुताबिक होती है, और सैलरी डिवीजन, उपखंड या सेवाओं के आधार पर अलग अलग होती है. सभी सिविल सेवा कैंडिडेट्स को आईपीएस अधिकारी पद के लिए सैलरी, भत्तों और वेतनमान पर ध्यान देना चाहिए. कई जरूरी जिम्मेदारियों के साथ एक आईपीएस अधिकारी होना गर्व की बात है. 


सबसे पहले सुविधाओं की बात करते हैं 
एक आईपीएस अफसर (IPS Officer) को सैलरी के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, लेकिन यह अलग-अलग पे-बैंड के आधार पर अलग-अलग होती हैं. एक IPS अफसर को घर और गाड़ी की सुविधा दी जाती है, लेकिन घर का साइज और कार पोस्ट के आधार पर निर्धारित होती है. इसके साथ ही आईपीएस अधिकारियों को पोस्ट के हिसाब से सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर और हाउस हेल्पर भी दिए जाते हैं. पद के मुताबिक ही मेडिकल ट्रीटमेंट, टेलीफोन और बिजली बिल के लिए भी पैसे मिलते हैं. आईपीएस अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन भी मिलती है.


IPS को किस पद पर मिलता है कितना वेतन?
पोस्ट और सैलरी
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- इस पद पर IPS अधिकारी को 56 हजार 100 रुपये सैलरी मिलती है.
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 67 हजार 700 रुपये बेसिक सैलरी होती है.
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 78 हजार 800 रुपये महीना सैलरी.
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 1 लाख 18 हजार 500 रुपये महीना सैलरी.
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 31 हजार 100 रुपये महीना सैलरी.
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- इस पद पर 1 लाख 44 हजार 200 रुपये महीना सैलरी होती है.
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 5 हजार 400 रुपये महीना सैलरी होती है.
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- मासिक सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपये महीना सैलरी होती है. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|