UGC NET June 2024 Certificate: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट जून 2024 का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
UGC NET June 2024 Certificate: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2024 का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. UGC NET 2024 जून रिजल्ट में पास घोषित किए गए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET जून 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक UGC NET वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए, "UGC-NET JUNE-2024: प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें और आपका UGC NET 2024 सर्टिफिकेट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
Direct Link: UGC NET June 2024 Certificate
NTA ने 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक पूरे देश में UGC NET जून 2024 परीक्षा आयोजित की. UGC NET 2024 का परिणाम 17 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया गया. UGC NET परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और PhD प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवार अपने UGC NET जून 2024 सर्टिफिकेट पर इन मानदंडों के लिए पात्रता और वैधता अवधि पा सकते हैं.
इस बीच, NTA ने UGC NET 2024 दिसंबर साइकल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, दिसंबर साइकल के लिए UGC NET 2024 परीक्षा 3 जनवरी, 2025 को शुरू होगी. 85 विषयों की परीक्षाएं 16 जनवरी, 2025 को समाप्त होंगी. परीक्षाएं प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएंगी.