Sikar News: सीकर जिले की दातारामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Sikar News: सीकर जिले की दातारामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दातारामगढ़ थाना अधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में हुई है.
पीड़ित बालिका के बड़े भाई ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन बाजार से सामान लेने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जब पीड़ित बालिका घर लौटी, तो उसने अपनी पूरी आपबीती बताई.
पीड़ित बालिका ने घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पवन कुमार ने उसे जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार पवन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!