जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया आए द‍िन मीड‍िया में चर्चा में रहते हैं. उन्हें मंदिरों से लेकर प्रोग्राम्‍स तक में एक साथ देखा जा रहा है. यहां तक क‍ि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी दोनों एक साथ ही नजर आए. इसके बाद उनके र‍िश्‍ते को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं और कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट्स की मानें तो दोनों के र‍िश्‍ते को उनके माता-प‍िता से मंजूरी म‍िल गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तो आप सभी जानते हैं क‍ि जान्हवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं और कई फ‍िल्‍मों में वो अपनी एक्‍ट‍िंग का लोहा मनवा चुकी हैं. लेक‍िन क्या आप जानते हैं क‍ि उनके कथ‍ित ब्‍वॉयफ्रेंड श‍िखर पहाड़िया क्‍या करते हैं और वह क‍ितने पढ़े ल‍िखे हैं. आइये उनके बारे में सब कुछ जानते हैं : 


IIT ग्रेजुएट ने UPSC की खात‍िर छोड़ी नौकरी, पहली कोश‍िश में ही झटका AIR 13, इस ज‍िले की हैं डीएम


 


कौन हैं शिखर पहाड़िया?
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शिखर पहाड़िया जाने-माने बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया के बेटे हैं. उनकी मां स्मृति संजय पहाड़िया को ज्‍यादा लोग नहीं जानते, लेकिन उन्हें और शिखर को अक्सर शहर में साथ देखा जाता है. शिखर के भाई वीर पहाड़िया अक्षय कुमार के साथ फ‍िल्म 'स्काई फोर्स' में अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. 


एजुकेशनल क्‍वाल‍िफ‍िकेशन 
शिखर पहाड़िया की शिक्षा बहुत अच्छी है. बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने लंदन में रीजेंट यूनिवर्सिटी से वर्ल्‍ड इकोनॉमी मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. फ‍िलहाल वह कथित तौर पर अपने पिता संजय पहाड़िया के ब‍िजनेस में कदम रख रहे हैं, जिसका लक्ष्य इसे और आगे बढ़ाना और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. 


Rolls Royce की गाड़ियों से इस राजा ने उठवा द‍िया था कचरा, कंपनी को करना पड़ा ये काम


 


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते
शिखर पहाड़िया के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि उनकी मां स्मृति संजय पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.  


पेशेवर घुड़सवार 
अपने पिता संजय पहाड़िया के साथ अपने फैमिली ब‍िजनेस में काम करने के अलावा, शिखर पहाड़िया पेशेवर पोलो खिलाड़ी और घुड़सवार हैं. उन्हें इस खेल से बेहद लगाव है. अपनी आलीशान जीवनशैली के बावजूद शिखर सोशल मीडिया पर ज्‍यादा एक्‍ट‍िव नहीं हैं. 


UPSC परीक्षा में अब तक किस Topper ने सबसे अध‍िक अंक पाए? नंबर देख उड़ जाएंगे आपके होश