JEE Advanced 2024 Registration Date: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन डेट पोस्टपोन कर दी है. आईआईटी जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है और अब 27 अप्रैल, 2024 को शुरू होगी. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लिंक पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 निर्धारित की गई है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के पास शुल्क भुगतान के लिए 10 मई 2024 तक का समय होगा. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और 26 मई 2024 तक डाउनलोड किया जा सकता है. 


आयु सीमा और आयु सीमा
जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को बीई/बीटेक जेईई (मेन) 2024 पेपर में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 5 साल की छूट दी गई है. इसके मुताबिक उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1994 या उसके बाद होना चाहिए.


आवेदन शुल्क 
एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 1,600 रुपये देना है. वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 3,200 रुपये अदा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. आवेदन के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


जेईई एडवांस 2024 एग्जाम
जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई 2024 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन 
जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.