JEE Main 2022 Session 2 Exam: NTA ने 21 जुलाई से शुरू होने वाला JEE-Main 2022 का दूसरा चरण किया स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा?
JEE Main 2022 Session 2 Exam: JEE-Main 2022 का दूसरा चरण अब 21 जुलाई से नहीं होगा. NTA ने अब बिना कोई वजह बताए इसे स्थगित कर दिया है. साथ ही इसकी नई तारीख की भी घोषणा की है.
JEE Main 2022 Session 2 Exam: देश में विभिन्न एंट्रेंस टेस्ट कराने वाली नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE-Main 2022 के कार्यक्रम में बदलाव किया है. अब JEE-Main 2022 का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू होगा. यह चरण पहले 21 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलना था. जिसे अब 4 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. NTA ने इस परीक्षा को आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं बताया है.
NTA ने अपनी वेबसाइट पर दी सूचना
माना जा रहा है कि CUET-UG के पहले चरण के अंत और परीक्षा की शुरुआत के बीच पर्याप्त गैप रखने के लिए इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. NTA ने अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में बताया कि 'JEE Main 2022 Session 2 Exam' की तारीखों में बदलाव किया गया है. इस परीक्षा के 'Session 1 Exam' का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 23 जून से 29 जून के बीच हुई थी.
500 केंद्रों पर होगी परीक्षा
एजेंसी के मुताबिक 'JEE Main 2022 Session 2 Exam' के लिए 500 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इनमें 17 सेंटर देश से बाहर बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. NTA के अनुसार, इस 'Session 2 Exam' के लिए गुरुवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर क्लिक करना होगा. वहां पर अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ और आवेदन क्रमांक नंबर के आधार पर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)