JEE Main 2024 Answer Key Objection Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने को जेईई मेन आंसर की 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.), पेपर 2ए (बी.आर्क.) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) की आंसर की के साथ, एनटीए ने रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक उम्मीदवार प्रक्रिया के मुताबिक चुनौती दिए गए हर सवाल के लिए 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करके जेईई मेन्स फाइनल आंसर की (यदि कोई हो) के खिलाफ ऑनलाइन चुनौती पेश कर सकते हैं. जेईई मेन्स 2024 आंसर की के खिलाफ चुनौती पेश करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2024 है.


JEE Main Answer Key 2024: Steps to raise objections


  • आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "JEE(Main)2024 Session-1 : Answer Key Challenge (Click Here)." का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको जरूरी डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट कर देना है. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आपको 'Challenge (s) regarding Answer Key' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करना है. 

  • आप जेईई (मेंस) – 2024 सेशन 1 (जनवरी 2024) के लिए सीक्वेंशियल ऑर्डर में क्वेश्चन आईडी देखेंगे.

  • 'सही ऑप्शन' कॉलम में सावल के आगे की आईडी एनटीए द्वारा सबसे उपयुक्त आंसर के लिए है.

  • सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें. सभी डॉक्यूमेंट एक ही पीडीएफ फाइल में रखे जाएंगे.

  • अपने डिजायर्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, नीचे स्क्रॉल करें और 'सेव यू क्लेम' करें और अगली स्क्रीन पर जाएं.

  • आपको आपके द्वारा चुनौती दी गई सभी ऑप्शन आईडी दिखाई देंगी और अब 'अपना क्लेम सेव करें और फीस का भुगतान करें' पर क्लिक करें.

  • जेईई मेन्स 2024 से संबंधित ज्यादा क्लेरिफिकेशन के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का डायरेक्ट लिंक ये https://jeemain.ntaonline.in/frontend/web/answer-key-challenge/login-answer है.