आखिर पेड़ की टहनियों पर सोते समय क्यों नहीं गिरते पक्षी? क्या सोते समय खुली रखते है एक आंख
Birds Sleeping Facts: आपने आज तक इस बात पर गौर किया है कि आखिर पक्षी पेड़ की टहनियों पर सोते समय गिरते क्यों नहीं हैं. अगर आप इसका जवाब नहीं जानते, तो यह खबर पूरी तरह से आपके लिए ही है.
Birds Sleeping Facts: अगर मैं आपसे कहूं कि आपको खड़े-खड़े सोना है, तो आप शायक कहेंगे कि यह आपके लिए संभव नहीं है. दरअसल, इंसानों के सोने के लिए एक आरामदायक जगह की जरूरत होती है, जहां उनका शरीर आराम से टिक सके. इसके अलावा इंसान जब वे सोता है, तो उसे उस समय अपनी नींद के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता. इंसान एक समय में कई घंटों की नीद लेता है, जब जाकर उसकी नींद पूरी होती है. लेकिन क्या आपने अपनी नींद के अलावा पक्षियों की नींद और उनके सोने के तरीके के बारे में सोचा है. क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर पक्षी जब पेड़ पर सोते हैं, तो वे सोते समय गिरते क्यों नहीं है. अगर आपने कभी ऐसा नहीं सोचा या आपके इसके पीछे की वजह के बारे में नहीं जानते, तो आईये आज हम आपको इसके पीछे की खास वजह के बारे में बताते हैं.
दरअसल, पक्षी पेड़ पर डाल पर बैठे-बैठे सो जाते हैं और सोते समय गिरते भी नहीं है. ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि पक्षी छोटी-छोटी नींद लेते हैं. वो एक समय में कुछ सेकेंड के लिए ही सोते हैं. इसके अलावा सोते समय पक्षियों की एक आंख सुली रहती है, जिससे उनका दिमाग एक्टिव भी रहता है. पक्षी अपने दिमाग को कुछ इस तरह कंट्रोल करते हैं कि सोते समय उनके दिमाग का एक हिस्सा हमेशा एक्टिव रहे.
अगर आपको आसान शब्दों में बताएं, तो जब पक्षी अपनी दाईं आख (Right Eye) खुली रखता है, तब उसका लेफ्ट हेमिस्फियर एक्टिव रहता है. उसी प्रकार जब पक्षी अपनी बाईं आंख (Left Eye) को खोलकर सोता है, तब उसका राइट हेमिस्फियर एक्टिव होता है. पक्षियों की इस तरह से नींद लेने की क्षमता उन्हें कई खतरों से बचाती है. उन्हें सोते समय भी शिकारी के नजदीक आने का एहसास हो जाता है. इसके अलावा वे इसी क्षमता के कारण सोते समय अपने आप को गिरने से भी बचाते हैं.
हालांकि, पक्षियों के पैरों की बनावट भी उनकी काफी मदद करती है. उनके पैरों की बनावट कुछ इस प्रकार की होती है कि वे बड़ी ही आसानी से पेड़ की टहनियों को जकड़ लेते हैं और तब तक नहीं छोड़ते, जब तक उनके पैर फिर से सीधे ना हो जाएं. सोते समय उनके पंजे एक लॉक काम करते हैं, जिस वजह से पक्षी सोते समय भी पेड़ से नहीं गिरते.